देश भर में जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली पुलिस का पहरा बढ़ गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है साथ ही सीएम से किसी को भी मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। केजरीवाल के आवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कहा कि उन्हें भी सीएम से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान सिसोदिया की पुलिस अफसरों से जमकर बहस भी हुई। वह कार्यकर्ताओं सहित धरने पर भी बैठे।

डीसीपी (नॉर्थ) एंटो अल्‍फोंस ने आम आदमी पार्टी के दावों को नकारते हुए कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल जहां भी चाहें जा सकते है। उन्‍होंने आप के बयान को भी गलत बताया है। गौरतलब है कि आप ने ट्वीट कर कहा था कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है। आप ने ट्वीट कर कहा था कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात कर लौटने के बाद बीजेपी की दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्‍ट कर लिया। किसी को भी उनके आवास में जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *