कृषि बिल को रद करने की जिद पर अड़े किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है। किसान नेताओं ने अपना आंदोलन तेज करते हुए 12 दिसंबर को देशभर में सड़कों पर लग रहे टोल को फ्री करवाने के अलावा 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही किसानों ने देशभर में ट्रेनें रोकने की भी बात कही है। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किसान नेताओं से आंदोलन का रास्ता छोड़ सरकार से बातचीत जारी रखने की अपील की है।
किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने ट्ववीट कर की ये अपील, बोले- मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पियूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानो की मांगो को लेकर विस्तार से बाथ की है। इसे ज़रूर सुने
दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से डटे किसान और सरकार के बीच वार्ता के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता ऋषि पाल सिंह ने कहा है कि आज तक PM की मन की बात पूरी जनता ने सुनी, लेकिन आज जब जन का नंबर आया तो वो हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। किसान MSP में लिखित कानून की गारंटी की ही मांग कर रहा है लेकिन सरकार इस पर पता नहीं क्यों गुमराह करने में लगी हुई है।