दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू हो गई है। किसानों ने अपनी मांगों को लिखित रूप में सरकार के सामने रखा है। सरकार और किसान संगठन के नेताओं के बीच यह चौथे दौर की बैठक है। बैठक में 30 से ज्यादा किसान संगठनों के नेता शामिल हैं। सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं।
किसान आंदोनल के समर्थन में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण वापस किया।
गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द कोई हल निकलना चाहिए। उन्होंने पंजाब के किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि जल्दी इसका हल निकालें।