केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 12 दिनों से जारी है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं और सरकार से कृषि कानून को खत्म करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर जाएंगे। जहां वह किसानों से मुलाकात कर वहां की सुविधाओं का जायजा लेंगे। केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद को समर्थन भी दिया है। केजरीवाल के साथ दिल्ली के कई मंत्री भी जाएंगे। वे सिंधु बॉर्डर पर किसानों के लिए किए गए सुविधाओं का जायजा लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के प्रमुख एम के स्टालिन तथा गुपकर घोषणापत्र गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत प्रमुख विपक्षी नेताओं ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और केंद्र पर प्रदर्शनकारियों की वैध मांगों को मानने के लिये दबाव बनाया।