केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानो के आंदोलन का छठा दिन है। सरकार ने किसानो को आज 3 बजे बातचीत के लिए बुलाया है। इससे पहले सरकार के मंत्री एक अलग मीटिंग कर रहे है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हो रही इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद है। सरकार से बातचीत से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर पर किसानो का गुस्सा देखा गया। गाजीपुर गाजियाबाद बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के लिए किसानो ने ट्रेक्टर का इस्तमाल किया। किसानो से 3 दिसंबर को बातचीत करने पर अदि सरकार ने सोमवार को ज़िद छोड़ दी और आज दोपहर 3 बजे 32 किसान संगठनों के नेताओं को बातचीत के लिए विज्ञान भवन बुलाया है।
किसानो ने सरकार की शर्त नहीं मानी , बल्कि रविवार को कहा की अब दिल्ली के 5 एंटेरी पॉइंट्स को बंद करेंगे। इसके बाद सरकार ने बैठकों का दौरा शुरू किया, रविवार रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हुई मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। सोमवार को गृह मंत्री के घर हुई मीटिंग में कृषि मंत्री और भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
हरियाणा से लगे दिल्ली के सिंधु बॉर्डर को पुलिस ने आज लगातार तीसरे दिन बंद रखा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है की दिल्ली से हरियाणा आवाजाही के लिए झरोदा, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से मूवमेंट कर सकते है।