कृषि अध्यादेशों में MSP की गारंटी की मांग करना बिल्कुल जायज है और मैं इसका समर्थन करता हूँ। मैं यह भी जानता हूँ कि मौखिक रूप से MSP और मंडी सिस्टम को यथावत रखने की बात केंद्र और हरियाणा सरकार भी बार बार कर रही है। पंजाब में 2022 में चुनाव है तो जैसे ही बाकी विपक्षी पार्टियों ने आंदोलन को समर्थन दिया, कांग्रेस भी कूद गई.. वही से इनके नाटक का पर्दाफाश हुआ।
MSP पर खरीद राज्य सरकार का काम है, पंजाब में सरकार कांग्रेस की है, लेकिन वहाँ किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें सड़को पर उतारा जा रहा है। आखिर पंजाब सरकार MSP गारंटी क्यों नहीं दे रही है? कम से कम पंजाब के किसानों की माँग तो पूरी हो!
राहुलगाँधी हरियाणा आ रहे हैं, खेती बचाओ रैली करेंगे..तो बस सभी कांग्रेसी मित्र यह बताएं कि पंजाब में MSP गारंटी लागू करवा कर ही आएंगे साहब या यहाँ माइक पर इस्तीफा माँगेंगे बस? और हरियाणा के किसानों की पुरानी मांग SYL का पानी भी पंजाब से दिलाएंगे?