किसान आंदोलन का आज 23वां दिन। कृषी कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसान सम्मेलन को आज पीएम मोदी संबोधित करेंगे, जिसमें 23 हजार पंचायत के किसान शामिल होंगे। कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी यहां अपनी बात कह सकते हैं। इस दौरान वह कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर एक बार फिर स्थिति साफ कर सकते हैं। इससे पहले बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पन्नों का एक खुला पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के किसानों के नाम लिखे गए पत्र को पढ़ने की अपील की है।