गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज होने वाली बैठक अब नहीं होगी। सरकार आज किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी। जिस पर किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे। किसानों के प्रदर्शन का आज 14वां दिन है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सिंघु, औचंदी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर आज भी बंद रहेंगे। एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अन्नदाता हमारे देश की रीढ़ हैं, अन्नदाता की रक्षा हर कीमत पर की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर हमारे अन्नदाता की रीढ़ तोड़ने वाले कानूनों का समर्थन नहीं करेगी। हम अन्नदाता के समर्थन में खड़े होकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। आज सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान नेताओं की बैठक होगी। हन्नान मोल्लाह ने कहा कि अमित शाह ने हमसे कहा कि सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में देगी। हम तीनों कानूनों को निरस्त कराना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि आज सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक नहीं होगी। सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। मंत्री (अमित शाह) ने कहा है कि आज किसान नेताओं को प्रस्ताव दिया जाएगा। किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर इस प्रस्ताव को लेकर बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच बुधवार को प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है। हालांकि, सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा।