झज्जर क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन पर बैठे मुख्य बस स्टैंड पर। विद्यार्थियों इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि काफी दिनों से पुरानी मांगों को बार-बार प्रशासन से कहने के बावजूद भी नहीं माना जा रहा। जिसके चलते ग्रामीणों ने धरना देना उचित समझा है। इस दौरान मास्टर दीपक ने बताया कि कई वर्षों से जलभराव, पानी निकासी, और लिंक रोड की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही जिसके चलते उन्होंने शांति पूर्वक बस स्टैंड पर धरना देने का निर्णय किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा तब तक प्रशासनिक स्तर पर ग्राम वासियों की सुनवाई ना हो जाए। इस दौरान ग्रामीण बुजुर्गों ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना जारी रहेगा और गांव की पंचायत का भी समर्थन उन्हें प्राप्त है। इस अवसर पर बहुत से सामाजिक और राजनीतिक लोगों का आना-जाना धरना स्थल पर लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार सड़क को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया था तब वर्तमान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उसके कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि ग्रामीण का काम सुचारू रूप से किया जाएगा लेकिन अब जजपा नेता अब कहीं दिखाई नहीं दे रहे उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर गांव को स्वच्छ साफ जल मुहैया करवाएं, सड़क बनवाएं और ग्राम के सुधार करवाने में अपना योगदान दें, और प्रशासन ग्रामीणों को भरोसा दिलाए कि जब तक तय समय सीमा के अनुसार गांव के काम कर दिए जाएंगे तब जाकर कहीं वो धरना स्थल से उठेंगे इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे