नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। किसानों के समर्थन में 20 से ज्यादा राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे। दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के भारत बंद अब तक शांतिपूर्ण रहा।
बुधवार को किसानों और सरकार के बीच होने वाली चर्चा से पहले आज शाम ही गृह मंत्री अमित शाह कुछ किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि आज शाम 7 बजे किसानों से गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। टिकैत ने कहा कि गृह मंत्री के साथ बातचीत शुभ संकेत है। बातचीत से मामला सुलझने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों पर अभी भी टिके हैं और गृह मंत्री से उन्हीं मसलों पर बात करेंगे।