ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को कब्जा की गई 23 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त करा लिया है। यह जमीन करीब 30 करोड़ रुपये की है। यहां पर किसानों की आबादी के भूखंड नियोजित हैं।

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुमार जैन, तहसीलदार जितेंद्र सिंह और प्राधिकरण पुलिस के इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया गया है। अफसरों ने बताया कि ग्राम तुस्याना में खसरा नंबर 101, 103, 127, 592, 537 में अतिक्रमण था। लोगों ने सरकारी जमीन को कब्जा लिया था। प्राधिकरण की टीम ने 23000 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई। यह जमीन करीब 30 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-3 में भी अतिक्रमण हटाया गया। प्राधिकरण का कहना है कि यह अभियान चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *