जम्मू कश्मीर के 25 हज़ार करोड़ के जमीन घोटाले को लेकर बड़े नाम सामने आए है। पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती , नेशनल कांफ्रेंस चीफ फारूक अब्ब्दूला समेत उनके कई साथियो के नाम है। जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के आदेश पर यूटी एडमिनिस्ट्रेशन और सीबीआई ने जो भी अभी तक जांच की है उसके मुताबिक अब्दुल्लाह ने 1998 में जम्मू डिवीजन के संजवान इलाके में अलग अलग लोगो से तीन कनाल जंगल की जमीन पर भी कब्ज़ा कर घर का निर्माण कर लिया। फारुख अब्दुल्लाह ने जिस सात कनाल जमीन पर कब्ज़ा किया था उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। सीबीआई की जांच के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू और श्रीनगर में रोशनी एक्ट के तहत जमीन आवंटित कराई, तो बहन सुरैया मट्टू को भी इस एक्ट का फायदा दिलाया। उनके करीबी लोगो ने भी संजवान इलाके में वन और सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया।