जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके है। आज कुल 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू और कश्मीर में 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र है। जम्मू और कश्मीर के 20 ज़िला विकास परिषदों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में ये पहला बड़ा चुनाव है। वोटिंग दोपहर दो बजे तक होगी। पहले चरण के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे। शनिवार को हुई वोटिंग में 51.76 फीसदी मतदान हुआ था। आखिरी चरण के चुनाव 18 दिसम्बर को होने है। चुनावों के नतीजे 22 दिसम्बर को आएंगे।
जम्मू कश्मीर के सभी दल इन चुनावों में हिस्सा ले रहे है। मुख्य मुकाबला सात पार्टियों के गठबंधन गुपकर और बीजेपी के बीच हो रहा है। बीजेपी जहां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है तो गुपकर धारा 370 की वापसी और बीजेपी को रोकने के मुद्दे पर वोट मांग रही है।
जम्मू-कश्मीर के 43 निर्वाचन श्रेत्रो में होने वाले पहले चरण में 25 कश्मीर और 18 जम्मू श्रेत्र में है। कश्मीर घाटी के सभी दस जिलों पर पहले 25 विधानसभा क्षेत्रों में इस चरण में चुनाव हो रहे है। पहले चरण के चुनावों में कुल 1475 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें से 296 प्रत्याशी DDC के लिए मैदान में है, जिनमें 172 कश्मीर और 124 प्रत्याशी जम्मू से मैदान में हैं, जबकि पंचायतों के उपचुनावों के लिए 1179 प्रतियाशी मैदान में है।