जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ है। अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। हमले वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होनी है। फिलहाल, इलाके को बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा ही है। यहां पर बीजेपी ने डीडीसी चुनावों के लिए अभियान रैली की योजना बनाई है। इसके तहत ही आज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की रैली होने वाली है। इस रैली से पहले सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है। इस हमले के बाद भी बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह रैली में हिस्सा लेंगे।
जम्मू-कश्मीर में आठ चरणों में डीडीसी चुनाव संपन्न हो रहा है, जिसमें सात चरण का मतदान हो चुका है। आखिरी चरण का मतदान 19 दिसंबर को होगा। इसके बाद 22 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बार बीजेपी, कांग्रेस और पीपुल्स अलायंस मैदान में है। पीपुल अलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीआई (एम) सहित कई पार्टियां शामिल हैं।