जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (13 मार्च) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ शोपियां के रावलपोरा में चल रही है.
मालूम हो कि पिछले महीने भी शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. वहीं बडगाम एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ शहीद हो गया था.
गौरतलब है कि आज ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के सात सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के इन सहयोगियों को साउथ कश्मीर के शोपियां जिले के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि नाका चेकिंग के दौरान सात ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया.