मुंबई में एनसीबी की टीम पर ड्रग डीलर ने साथियों समेत हमला बोल दिया। एनसीबी की टीम एक सूचना के बाद एक ड्रग डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। बड़ी संख्या में आए ड्रग डीलर के साथियों ने एनसीबी की टीम को बुरी तरह से पीटा। इस हमले में एनसीबी की टीम के दो अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हांलाकि मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है।
मुंबई के गोरेगांव इलाके में एनसीबी की टीम को एक ड्रग डीलर कैरी मेंडिस के बारे में सूचना मिली थी कि वह वहां ड्रग्स का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने छापेमारी की। इस पर पहले से ही तैयार कैरी मेंडिस और उसके 50- 60 साथियों ने एनसीबी की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में एनसीबी की टीम के कई लोग घायल हो गए, 2 अधिकारियों को काफी चोटें आईं हैं।
सूचना पाते ही गोरेगांव पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए एनसीबी की टीम को बचाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैरी मेंडिस और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी है।