चेन्नई समेत आसपास के जिलों में तेज हवाओ के साथ बारिश शुरू हो गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को चक्रवाती तूफ़ान निवार चेन्नई में दस्तक दे सकता है। इससे निपटने के लिए प्रशाशन ने तैयारी शुरू कर दी है। तूफान को देखते हुए एनडीआरफ की छह टीमें कुडुालोर और चिंदबरम के लिए रवाना हो गयी है। चक्रवाती तूफान वरदा की यदि चेन्नई के लिए अभी धुंधली भी नहीं हुई थी की उसके सामने एक और प्राकृतिक आपदा दस्तक देने वाली है। दक्षिण पश्चिम तटों और बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में हवा का दबाव बढ़ने की वजह से तमिलनाडु और पुंडुचेरी में निवार का खतरा मंडरा रहा है। पुंडुचेरी और चेन्नई में तेज़ हवा चलनी शुरू हो गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में इस तेज हवा के तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इस तूफान के 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर बसे इलाके कराईकल और मामल्लापुरम में पहुंचने का अनुमान है। निवार तूफान के प्रभाव से तटीय इलाको में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तेज़ हवा भी इन इलाको के लिए परेशानी बड़ा सकती है।24 से 26 नवंबर के बिच इस तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाको रायलसीमा और तेलंगाना में भरी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *