बबेरू तहसील के अंतर्गत मरका कस्बे का है। जहां पर खरीददार को रजिस्ट्री कि भूमि पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है ढाई साल से लगातार प्लाट खरीददार अधिकारियों के लगा रहा चक्कर
पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि हीरालाल पुत्र छोटे लाल साहू व कैरी पत्नी अर्जुन सिंह ने निवासी ग्राम मरका तहसील बबेरू जिला बांदा के निवासी हैं जिन्होंने मौजा मरका बगर की गाटा संख्या भूमि 4633 / 4637 का रकबा की रजिस्ट्री बैनामा दिनांक 16/04 /2018 को विक्रेता श्री नैना देवी पत्नी राम चंद्र सिंह निवासी हाल मुकाम मरका से लिया था जिस का दाखिल खारिज हो चुका है। पीड़ित का गिट्टी बालू आदि मटेरियल भी पड़ा है परंतु आज तक निर्माण कार्य नहीं हुआ पीड़ितों को दबंगों द्वारा व पुलिस के द्वारा मकान बनने नहीं दिया जा रहा है। गांव के ही दबंग मनोज सिंह शिव गोविंद सिंह छागू सिंह रघुराज सिंह महादेव के द्वारा पीड़ित को मकान बनाने से रोक दिया जाता है साथ ही जान से मारने कि धमकी दी जाती है। दबंगई के बल पर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है। जबकि वह कई बार थाना व तहसील के चक्कर लगा चुका लेकिन अधिकारी पीड़ित की बात नहीं सुनते और पीड़ित को ही डांट कर भगा दिया जाता है आपको बताते चलें कि जब पूरे मामले की जानकारी लेखपाल से लेनी चाही तो वह शराब के नशे में चूर बात सुनने को तैयार ही नहीं था जबकि रजिस्ट्री जमीन खरीदते वक्त भी लेखपाल मौजूद था जब पूरे मामले की जानकारी तहसीलदार से ली गई तो उनका कहना था कि प्लाट पर दीवानी चल रही है जबकि कोई भी लिखित आदेश नहीं दिखाया जाता ना ही मकान निर्माण रोकने का कोई भी आदेश है । फिर भी दबंगई के बल पर और पुलिस का सहारा लेकर निर्माण कार्य रुकवा दिया जाता है।