नए कृषि कानून किसानो का प्रदर्शन आज भी बंद है। गुरूवार को भी सरकार और किसान नेताओ के बिच बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकला है। दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान अभी भी जमे हुए है। कुछ जगहों पर रूट डायवर्सन किए गए है। जबकि कुछ जगहों पर बॉर्डर सेएक कर दिए गए है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक , टिकरी ,झड़ौदा बोरड़फेर किसी भी तरह मूवमेंट के लोइये पूरी तरह से बंद है। बाड़ूसराय बॉर्डर को केवल हल्के वाहनों जैसे कार या मोटरसाइकल के लिए ओपन किया गया है। वहीं, झाटीकरा बॉर्डर पर केवल दोपहिया वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अगर कोई हरियाणा जाना चाहता है तो वह धानसा, कापसहेड़ा, राजोकरी NH-8, बिजवासन/बाजगहेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ाबॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, पिआवो मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद हैं। एनएच-44 दोनों तरफ से बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को NH8/भोपरा/अपसारा बॉर्डर/पेरिफेरल एक्सप्रेस वे जैसे अल्टरनेट रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।