कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 18वें दिन भी जारी है और वे कानूनों को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं। इस बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उम्मीद जताई है कि किसानों का मसला जल्द सुलझ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 24 से 40 घंटे में केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत हो सकती है।
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने किसानों के प्रदर्शन के बीच शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र से किसान आंदोलन खत्म कराने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की थी।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उम्मीद है कि अगले 24 से 40 घंटे में केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र गतिरोध समाप्त करने के लिए ‘सकारात्मक’ है और अगले दौर की वार्ता से संकट को हल करने में मदद मिलेगी।