कृषि कानूनों पर सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा होने के बाद किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। दिल्ली की सीमा के पर डटे सैकड़ों की संख्या में किसान नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। हालांकि शाम में दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्तो को खोल दिया गया है। किसान अब नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़क पर बैठे हैं। पुलिस ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स हटाए। एक तरफ से ट्रैफिक मूवमेंट को अनुमति दी गई।
किसान आंदोलन के समर्थन में पलवल के किसानों ने मीटिंग की। किसानों की इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि वे कल 11 बजे दिल्ली के लिए पैदल ही कूच करेंगे। किसान बदरपुर बॉर्डर को भी जाम करेंगे। दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर को अभी से अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।