पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कोरोनावायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।
नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का आदेश भी दिया।मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा। इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे।