महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल को मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी जिसमे दो साधुओं समेत तीन लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सीएम उद्धव ठाकरे ने इस केस की जांच सीआईडी को दी थी। सीआईडी ने बुधवार को पालघर मॉब लिंचिंग मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं कोर्ट में आज 70 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है। साधुओं की हत्या के मामले में अब तक सीआईडी 178 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है और तीन एफआईआर दर्ज की हैं। एफआईआर में 208 आरोपियों के नाम शामिल किए गए थे। जिनमे से अब तक कुल 178 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन 178 आरोपियों में दो नाबालिग भी हैं। एक अधिकारी के अनुसार इस मामले में कुल आरोपियों की संख्या 366 हो गई है। इन 366 आरोपियों में 11 नाबालिगों के नाम भी शामिल हैं।