फरीदाबाद : शहर के सबसे पुराने नीलम – अजरोंदा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने कबाड़ गोदाम में गुरुवार शाम को लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू तो पा लिया , पर तब तक पुल के कई पिलर क्षतिग्रस्त हो चुके थे। कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचा है। कबाड़ गोदाम में पेंट के काफी डिब्बे थे जिनमें धमाके होते रहे। आसपास की दुकानों में आग से कुछ नुकसान भी हुआ है।
पुल के दोनों लेन पर आवाजाही रोक लगा दी गई , जिससे करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे आग दूर तक नही फैली।