पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहा टकराव शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को अभी कुछ वक्त ही नहीं बीता था कि शनिवार को भाजपा ने दावा किया कि राज्य के उत्तर 24 परगना के हलिशहर में टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में 6 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए और एक कार्यकर्ता ने अपनी जान गंवा दी। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने ट्वीट किया, ‘टीएमसी के गुंडों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने वाले हलिसहर के भाजपा कार्यकर्ता सकैत भोवाल ने आज दम तोड़ दिया , एक और अन्य कार्यकर्ता खलानी दास की हालत अभी भी गंभीर है। बंगाल मे टीएमसी राजनीतिक हिंसा के नए आयाम कायम कर रही है , प्रतिदिन यहाँ लोकतंत्र की हत्या हो रही है।’
बंगाल भाजपा ने भी ट्वीट कर कहा, ‘एक और दिन ,एक और हत्या ! बीजेपी कार्यकर्ता भोवाल की टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से हत्या कर दी। जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं और मौत से जंग लड़ रहे हैं। भाजपा के प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।’