बिहार में कोंग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर गुरुवार शाम को इनकम टैक्स का पड़ा छापा। इनकम टैक्स की टीम ने वहाँ भारी मात्रा में नक़द बरामद किया। इस मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सुरजेवाला और बिहार कांग्रेस इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ हो रही है।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि चुनाव में अपनी पराजय देख विरोधी कांग्रेस के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से पैसे मिले हैं। सदाकत आश्रम में सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। कार्यालय में आने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं। शुक्रवार को राहुल गांधी की बिहार में रैली होने वाली है। इसके पहले इनकम टैक्स की टीम यहां आती है नोटिस चिपकाती है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के भाई की गाड़ी से 22 किलो सोना और 2.5 किलो चांदी मिलता है तो ना तो भाजपा के नेता से इनकम टैक्स पूछताछ करती है ना ही उनके कार्यालय में नोटिस चिपकाती है। शुक्रवार को राहुल गांधी की रैली से पहले पार्टी का ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।