पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के 2 दिनों के बंगाल दौरे के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मानवाधिकार दिवस है। आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है। हमारी सरकार मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले साढ़े नौ सालों में 19 मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना की है। मेरे द्वारा बार-बार किए गए प्रदर्शनों और आंदोलनों के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग की स्थापना 1995 में की गई थी। सभी को मेरी शुभकामनाएं।’
ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन देने का फैसला किया है और आज वह कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरना देंगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को ‘जनविरोधी’ कृषि कानूनों को तुरंत वापस ले लेना चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए।