गुजरात के वडोदरा में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 11 लोगों की मौत और 17 अन्य लोगों के घायल होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट के माध्यम से दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गुजरात के वड़ोदरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर बुधवार सुबह दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, 17 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे के शिकार लोग सूरत से पावागढ़ की ओर जा रहे थे। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मेरी प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।