राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, सर्कार मास्क नहीं लगाने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए 2000 रूपये का जुरमाना लगा रही है। हाल ही में मनीष सिसोदिया लोगो के बिच मास्क बाटंते और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाते दिल्ली के इलाको में नज़र आये थे, लेकिन खुद इन पर अमल करना भूल गए है। भाजपा ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए आरोप लगाया है की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बिना मास्क लगाए एक शादी समारोह में शामिल हुए। पार्टी का दवा है की यह तस्वीरें सोमवार की है। भाजपा ने तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा की इनका चालान कटेगा या उपमुख्यमंत्री नियमो से ऊपर है।
दिल्ली भाजपा ने तस्वीरें ट्वीट कर लिखा , ” CM साहब, यह आपकी सरकार में उपमुख्यमंत्री है, और यह कल की तस्वीरें है। ना मास्क है न सोशल डिस्टन्सिंग। लेकिन इनका चालान नहीं कटेगा क्यूंकि आप और आपके नेता खुद को कानून से ऊपर समझते है। चालान केवल जनता भरेगी और आप उस पैसे से विज्ञापन देंगे।