कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार नौवें दिन जारी है। गुरुवार को सात घंटे से ज्यादा चली चौथे दौर की सरकार और किसानों की बातचीत बेनतीजा रही थी। सरकार का कहना है कि एमएसपी रहेगी, उसे छुएंगे तक नहीं, वहीं किसान इस बात पर अड़े हैं कि संसद सत्र बुलाकर कानून रद्द कराए जाएं। अब पांच दिसंबर को फिर से वार्ता होगी। वहीं किसान नेता कुलवंत सिंह संधू का कहना है कि सरकार ने एमएसपी और मंडी समेत कई प्रस्ताव दिए हैं हम इन पर आज विचार करेंगे। बैठक के बाद किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया, सरकार ने एमएसपी और मंडी सहित कई प्रस्ताव दिए हैं हम इन पर आज विचार करेंगे। वहीं, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति की नेता प्रतिभा शिंदे ने कहा, हमारी तरफ से बातचीत पूरी हो गई है। हमारे नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार कोई समाधान नहीं देती तो वे आगे बातचीत में शामिल नहीं होंगे। प्रतिभा महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों के संगठन लोक संघर्ष मोर्चा की प्रमुख हैं। दिल्ली में सिविलियन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने सिंघु बॉर्डर पर तैनात प्रदर्शनकारी किसानों को दवाइयां वितरित कीं। ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि आपातकाल के मामले में, इन दवाओं का उपयोग हमारे किसान भाइयों द्वारा किया जा सकता है। किसान आंदोलन के चलते टिकरी और झाड़ौदा बॉर्डर पूरी तरह से बंद हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बाड़ूसराय बॉर्डर को केवल हल्के वाहनों जैसे कार या बाइक के लिए खोला गया है। वहीं, झाटीकरा बॉर्डर पर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सिंघु, लामपुर, औचंदी, सफियाबाद, पियाओ मनियारी और सबोली सीमाएं बंद हैं। NH 44 दोनों तरफ से बंद है। किसानों के विरोध के चलते नेशनल हाईवे 24 पर गाजीपुर की सीमा गाजियाबाद से दिल्ली तक यातायात के लिए बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली आने वाले लोगों को अप्सरा, भोपरा और डीएनडी का उपयोग करने की सलाह दी है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार नौवें दिन जारी है। गुरुवार को सात घंटे से ज्यादा चली चौथे दौर की सरकार और किसानों की बातचीत बेनतीजा रही थी। सरकार का कहना है कि एमएसपी रहेगी, उसे छुएंगे तक नहीं, वहीं किसान इस बात पर अड़े हैं कि संसद सत्र बुलाकर कानून रद्द कराए जाएं। अब पांच दिसंबर को फिर से वार्ता होगी। वहीं किसान नेता कुलवंत सिंह संधू का कहना है कि सरकार ने एमएसपी और मंडी समेत कई प्रस्ताव दिए हैं हम इन पर आज विचार करेंगे।