हरियाणा सरकार धर्मांतरण पर कड़ा क़ानून बनाने का विचार कर रही है। हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग से हरियाणा गठन से लेकर अब तक धर्मांतरण के सभी मामले का ब्योरा मांगा हैं। सरकार कानून बनाने से पहले इन सभी मामलों का अध्ययन करेगी। जिसके बाद कानून बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस से एक माह के अंदर ऐसे सभी मामलों का ब्योरा देने को कहा है ऐसे और कितने प्रकरण हुए हैं। इस बात की जानकारी अब हरियाणा पुलिस जुटाएगी।

सरकार जल्द धर्मांतरण पर एक कड़ा कानून बनाने जा रही है। अब इस पर विचार मंथन शुरू हो चुका है। ताजा घटनाक्रम निकिता हत्याकांड का है। इस संदर्भ में गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन कर दिया है।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में भी जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आने पर गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कड़ा कानून बनाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कानून बनाने के लिए सहयोगी व विपक्षी दलों से बात करेंगे। प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की जो कोशिशें हो रही हैं, उन पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता से कानून बनाने पर विचार कर रही है। रेवाड़ी मामले में एसआईटी जांच कर रही है। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा कानून बनाने का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *