गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,53,172 हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटों में 180 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,010 हो गयी. राज्य में कोविड मरीजों की मौत से संबंधित यह आंकड़ा किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. अहमदाबाद शहर में पिछले 24 घंटों में 5,258 नए मामले आए. इस दौरान राज्य में 9,544 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढकर 4,08,368 हो गयी. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73. 82 प्रतिशत है.
अभी 1,37,794 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 96.33 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 22.89 लाख को दूसरी खुराक दी गयी है. इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की करीब 2 करोड़ डोज खरीदेगी. इसके साथ ही सरकार भारत बायोटेक से भी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) की 50 लाख डोज खरीदेगी.मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने टीकाकरण के लिए भी अपील की है. उन्होंने कहा है, ‘मैं 18 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों से आग्रह करता हूं कि जैसे ही हम लोगों को अगले 15 दिन में वैक्सीन का स्टॉक मिल जाए, वैसे ही आप टीकाकरण करवा लें.’