BHARAT VRITANT

किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खटकड़ टोल प्लाजा पर जिले की 15 खापों, तपों की महापंचायत हुई। इस दौरान चार प्रस्ताव पारित करके आंदोलन को मजबूती देने की हुंकार भरी गई। महापंचायत की अध्यक्षता खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने की। महापंचायत में सात फरवरी को दिल्ली के लिए पैदल यात्रा शुरू करने, गांवों के किसी भी कार्यक्रम में भाजपा-जजपा नेता को न बुलाया जाए, गांव में किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगाने और रविवार सुबह तक इंटरनेट सेवा बहाल न करने पर सरकार के नाम ज्ञापन देने के फैसले लिए गए। हालांकि कहा गया कि लोग भाकियू और तिरंगा झंडा लगा सकते हैं।

इस दौरान भीड़ से एक ही आवाज उठी कि चलो दिल्ली, अभी चलो दिल्ली। सतबीर पहलवान ने महापंचायत के सामने चार प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सात फरवरी से दिल्ली के टीकरी बॉर्डर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। पहलवान ने कहा कि अब यह आंदोलन ऐसी स्थिति में पहुंच चुका कि हम कमजोर हुए तो हार जाएंगे। इसलिए हर दिन आंदोलन को मजबूती देनी होगी। सरकार आंदोलन को तोड़ने के लिए हर प्रकार की ओछी हरकत करेगी लेकिन किसान को शांति व धैर्य के साथ अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *