BHARAT VRITANT

रविवार को ऊंची दनकौर गांव में बलवा, तोड़फोड़ और फायरिंग करने के आरोप में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अधिवक्ता की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया गया। ऊंची दनकौर कस्बे में वर्षों से चले आ रहे करोड़ों की जमीन के विवाद में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट तोड़फोड़ और फायरिंग हुई थी। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे। एक पक्ष ने कलेक्ट्रेट बार गौतम बुध नगर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दनकौर पुलिस ने इस संबंध में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गौरव नागर उनके साथी मोंटी और अंकित को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को रविवार को न्यायालय में हाजिर किया गया

ऊंची दनकौर में चिश्ती पीर के समीप की 70 बीघा जमीन पर काफी दिनों से दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। पिछले तीन दिन से इस जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में तनातनी और कहासुनी चल रही थी। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच इसी मामले को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने अपने साथियों सहित मिलकर लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला कर फायरिंग कर दी। फिर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की।

घटना की सूचना पर ईकोटेक और दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को जैसे-तैसे काबू में किया था। इस घटना में एक पक्ष के अंकित नागर की रिपोर्ट पर गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गौरव और उसके भाई सहित अमित, अंकित, मोंटी, और दीपक और मोनू सहित 6 लोगों के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए एसीपी बीएन राय डीसीपी विशाल पांडेय ने मौके का निरीक्षण किया था। किसी भी अप्रिय वारदात को रोकने और मामला शांत करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के पूर्व अध्यक्ष गौरव नगर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप लगा था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गौरव नगर की लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *