छोटे बड़े आकार में 400 नग बेशकीमती हीरे के साथ एक युवक को महासमुन्द पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से हीरे के अलावा एक पावर ग्लास, तौल मशीन और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह महासमुन्द जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 6 जनवरी को पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका के पास आरोपी उक्त हीरों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा था। मुखबीर से मिली सूचना पर अमल करते हुए सायबर सेल और पिथौरा थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संयुक्त टीम जब मुखबीर की निशानदेही पर शिवा आईटीआई नेशनल हाइवे 353 के पास पहुंचा तो आरोपी पुलिस को देखर भागने लगा। पकड़े जाने पर पूछठताछ की गई तो उसने अपना नाम भारत भोई पिता पतिराम भोई उम्र 40 साल साकिन टेका बताया। पूछताछ के दौरान ही आरोपी ने अपनी जेब से एक सफेद रंग की पोलीथीन में बंधे गुलाबी रंग के कागज में रखा हीरा निकाला। इस हीरे के सम्बंध में आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। आरोपी के पास छोटे बड़े मलाकर कुल 400 नग कुल 9.560 ग्राम वजनी हीरे मिले। बरामद हीरे की कीमत पुलिस 10 लाख आंक रही है। आरोपी के बयान के मुताबिक यह हीरा गरियाबंद जिले देवभोग क्षेत्र के पायलीखंड खदान से निकाला गया है। जिसे चोरी-चोरी बेचने की कोशिश थी। इस हीरे की मांग सूरत के मार्केट में अधिक है। उक्त मार्केट में हीरे को तराशने के बाद उसकी कीमत दुगुनी हो जाती है। आरोपी के विरुध्द थाना पिथौरा में धारा 41 (1-4), 379 दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *