Bharat Vritant

यदि आप शाही स्नान के दौरान हरिद्वार आने के लिए विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. हरिद्वार शाही स्नान के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है, जो 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसके साथ ही 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हरिद्वार में भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने इनके लिए आज से ही ट्रायल शुरू कर दिया है ताकि वक्त पर लोगों को दिक्कत न हो.

हरिद्वार में हर तरफ से एंटर करने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है. यात्री को पार्किंग से गंगा घाटों तक लाने के लिए सटल बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही यदि ट्रैफिक ज्यादा बढ़ता है तो उसके लिए पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है. पुलिस आज से ही कल के ट्रैफिक प्लान के लिए ट्रायल में लगी है.

सभी आने जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक मैप दिए जा रहे हैं ताकि 8 अप्रैल से हरिद्वार आने वाले लोगों को इसकी जानकारी रहे कि उनको अपने वाहन की पार्किंग कहां करनी है. कुंभ सीओ ट्रैफिक प्रकाश देवली ने बताया कि शाही स्नान पर ट्रैफिक के लिए तैयारी की गई है. इसके लिए बड़े स्तर पर ब्रीफिंग की जाएगी. लेकिन हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालु ट्रैफिक प्लान की जानकारी लेकर ही हरिद्वार आएं क्योंकि उसके लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.

ये है ट्रैफिक प्लान-

हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए

आने का मार्ग: सहारनपुर – इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चोक – चिन्मय कालेज -पीठ बाज़ार पार्किंग/धीरवाली पार्किंग

जाने का मार्ग: शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बी0एच0ई 0एल0 तिराहा- रूडकी बाईपास/रुड़की शहर

नजीबाबाद-कोटद्वार-नैनीताल की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की पार्किंग

आने का मार्ग: नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी – 4.2 कि0मी0 – गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग

जाने का मार्ग: गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की पार्किंग

हल्के वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक – दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग

बड़े वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली -मेरठ मु0नगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग

जाने का मार्ग: दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – रा0 राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रूडकी बाईपास/रुड़की शहर

देहरादून-ऋषिकेश-गढ़वाल की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की पार्किंग

आने का मार्ग: नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुञ् पार्किंग

रोडवेज बस: दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग

प्राईवेट बस: दूधाधारी चोक – RTO चोक – दूधाधारी पार्किंग

जाने का मार्ग: दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ् पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से