यूपी में आज से सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। सभी जिलों के 6-6 स्थानों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर जिले के 6 स्थानों में से तीन शहरी और तीन ग्रामीण जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन से पहले सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें ड्राई रन से लेकर एक्चुअल वैक्सीनेशन तक की तैयारियों पर चर्चा की गई।
कोरोना टीकाकरण अभियान के पूर्वाभ्यास के लिए टीकाकरण करने वाली टीम को टीकाकरण स्थल पर 45 मिनट पहले यानी सुबह 9:15 बजे पहुंचने की व्यवस्था करने को कहा गया है। पूर्वाभ्यास सुबह 10 बजे शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लाभार्थी उपस्थित नहीं हो जाते।
लखनऊ में हुए ड्राई रन में कई खामियां पाई गई थी, जिन्हें आज दूर करने की कोशिश की जाएगी। पिछले ड्राई रन में पाया गया था कि जिनको डेमो के तौर पर सूई लगनी थी, उनका नंबर लिस्ट में नहीं था, तो कहीं समय पर इंजेक्शन नहीं पहुंचा। जिन कर्मचारियों को इंजेक्शन लगवाने के डमी के तौर पर अस्पताल आना था, वो भी समय से नहीं पहुंचे। ऐसे में आज जिलों में ड्राई रन कर हर उस कमी को दूर करने की कोशिश होगी जो पिछले ड्राई रन में आई थी। साथ ही जिला मुख्यालयों पर आने वाली दिक्कतों का भी मुआयना किया जाएगा।