दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3231 नए केस सामने आए हैं और 233 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. एक अप्रैल के बाद से एक दिन में ये सबसे कम केस का आंकड़ा है. एक अप्रैल को 2790 केस आए थे. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7 हजार 831 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हो गई है. 7 अप्रैल के बाद से ये दर सबसे ज्यादा है, 7 अप्रैल को रिकवरी दर 95.57 फीसदी थी. वहीं संक्रमण दर घटकर 5.5 फीसदी हो गई है.
गौरतलब है कि 6 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर सबसे कम है, 6 अप्रैल को संक्रमण दर 4.93 फीसदी थी. वहीं 24 घंटे में 233 की मौत के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,579 हो गया है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 40,214 हो गई है. सक्रिय मरीजों की ये संख्या 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 12 अप्रैल को 38,095 संख्या थी. वहीं होम आइसोलेशन में 23,851 मरीज हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 2.85 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की ये दर 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को दर 2.81 फीसदी थी.
बात अगर दिल्ली में कुल कोरोना केस की करें तो ये आंकड़ा 14,09,950 पर पहुंच गया है. हालांकि, अबतक कोरोना से कुल 13,47,157 लोग रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 58,744 कोरोना टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,85,32,803 पर पहुंच गया. RTPCR टेस्ट 43,914 और एंटीजन 14,830 किए गए. वहीं, दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 56,833 और कोरोना डेथ रेट- 1.60 फीसदी है.