Bharat Vritant

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद फिर पाबंदिया बढ़ाई जा रही है। महारष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी एंट्री के लिए फुल वैक्सीनेशन या नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के बाद ही एंट्री मिलेगी। शनिवार को सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इसके आदेश दिए है। सोमवार से इस रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश जम्मू से आने वाले लोगो की कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए गए है।

पंजाब में स्कूल खोलने के बाद कई स्कूलो में कोरोना के मामले सामने आने के बाद फैसला लिया गया है की टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है या फिर जो हाल ही में कोरोना से ठीक हुए है , उन्हें ही स्कूल – कॉलेजो में जाकर पढ़ाने की इजाजत होगी। इसके साथ ही बच्चो के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रहेगा।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया की कोई भी यात्री अगर बाहर से महाराष्ट्र में आ रहे है तो उन्हें एंट्री तभी मिलेगी जब उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए होंगे। अगर दोनों डोज नहीं लिए होंगे तो महाराष्ट्र में दाखिल होना मुश्किल होगा। महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि बाहर से आ रहे यात्रियों को सर्टिफिकेट दिखाकर यह साबित करना होगा कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट भी दिखानी होगी। अगर रिपोर्ट नहीं दिखाते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा।