आगरा में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। आगरा फतेहाबाद मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले कुंडौल के हैं। हादसे में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद एक कार निकल रही थी इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा है। कार सवारों की पहचान आकाश पुत्र पप्पू, कृष्णकांत पुत्र विजय सिंह, प्रवीन पुत्र रामनिवास निवासी कुंडौल के रूप में हुई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। साइकिल सवार की पहचान रसीद पुत्र अजमेरी निवासी कुंडौल के रूप में हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि पुलिस ने जेसीबी मशीन से कार को तुड़वाकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बताया गया है कि मंगलवार सुबह युवक दौड़ लगाने के लिए गए थे, वापस आने के दौरान कार में बैठ गए थे। कार सवार पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल लेकर लौट रहे थे इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने लोगों को मौके से हटाकर रास्ता खुलवाया।