Agra News मिग-29 के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने दुर्घटनाग्रस्त विमान से पैराशूट के माध्यम से खेत में उतरने के बाद सबसे पहले ग्रामीणों से सवाल किया, “क्या विमान आबादी से दूर गिरा है?” पैराशूट से उतरते समय उन्हें चोटें आई थीं, और ग्रामीणों ने तुरंत उनकी मदद की।
ग्रामीणों ने की त्वरित मदद
खेत में कार्यरत किसान रूप सिंह ने बताया कि पायलट को गिरते देख ग्रामीणों ने उनकी ओर दौड़ लगाई। उन्होंने पायलट को पेड़ के नीचे चारपाई पर बिठाया और उनके जी-सूट से उपकरणों को हटाया। विंग कमांडर ने ग्रामीणों से गांव का नाम पूछा और जानना चाहा कि कोई हताहत तो नहीं हुआ।
पायलट को वैन से पहुंचाया गया अकोला
गांव के विक्रम सिंह अपनी ईको वैन लेकर पायलट को पास के अकोला तक लेकर गए, जहां सेना की एंबुलेंस ने उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल तक पहुंचाया। विक्रम सिंह ने बताया कि पायलट ने वैन से अपने परिवार को अपनी सुरक्षा की सूचना भी दी।
विमान में लगी आग, दो घंटे तक सुलगता रहा
दुर्घटनाग्रस्त विमान में आग लगने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। गांव के हरेंद्र सिंह ने बताया कि विमान में लगी आग दो घंटे तक जलती रही, और देर रात तक धुआं उठता रहा। आग बुझाने की कोशिश में भी धमाके की आवाज के बाद ग्रामीण पीछे हट गए।