पंजाब में निकाय चुनावों को लेकर माहौल गरमाने लगा है। जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने आए शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशियों का कांग्रेसियों ने विरोध किया। जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की गाड़ी को भी कांग्रेसियों ने तोड़ दिया है। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की भी खबर है। दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और लाठियां चलाई गई। इससे पहले सोमवार को गुरुहरसहाए में शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान की अगुवाई में अकाली कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों के खिलाफ धरना दिया था। अकालियों का आरोप है कि नगर काउंसिल चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने के लिए रिटर्निंग सेंटर जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों व पुलिस ने उन्हें सेंटर से आधा किमी पहले ही रोक लिया। सेंटर तक उनके प्रत्याशियों को पहुंचने नहीं दिया गया इसलिए उन्होंने धरना लगा दिया। अकाली नेता वरदेव सिंह मान का कहना है कि कांग्रेसी उनके साथ धक्का कर रहे हैं। उनके प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेसियों ने हंगामा किया था और किसी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रधान भगवंत मान भी कुछ देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।