राजस्थान के अलवर जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक और एक कांस्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में एक थानाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसे एसीबी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। मामला अलवर के पुलिस उपाधीक्षक सपात खान और कांस्टेबल असलम खान से जुड़ा है। एनईबी में सीओ सपात खान के आवास पर एसीबी ने छापा मारकर उन्हें 3 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अब उनके खिलाफ एसीबी कार्यालय बुध विहार में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जयपुर एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन और पुलिस उपाधीक्षक चित्रगुप्त महावर ने एक शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस मामले में परिवादी तिजारा राशिद खान और अकबर खान ने जयपुर में एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में परिवादी ने बताया कि राजनीतिक रंजिश के चलते अलवर के विभिन्न थानों में उनके परिवार के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। इन मामलों में राहत दिलाने के नाम पर डीएसपी सपात खान और एसएचओ जहीर अब्बास उनसे 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *