पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर नाराजगी जताई है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हुआ वह किसानों का अपमान है। वह कहते हैं कि जिस तरह हाथों में लाठी, कृपाण और तिरंगा लिए किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड को तोड़ने हुए राजधानी में प्रवेश किए और लाल किले की घेराबंदी की। इससे देश शर्मसार हुआ है। वह कहते हैं कि इससे किसान आंदोलन भी कमजोर हुआ है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा है कि भारत का लालकिला स्वतंत्र भारत का प्रतीक है और वह देश की आजादी के बाद इस ऐतिहासिक किले पर राष्ट्रीय ध्वज को देखने के लिए देश में हजारो लोगों ने अपना बलिदान दिया है। अमरिंदर ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा है महात्मा गांधी ने इस देश को अहिंसा के साथ आजादी दिलाई है। वह कहते हैं कि वग कौन लोग है। जिन्होंने हिंसा की, वह केंद्र सरकार ने इसके पीछे के साजिश करने वाले को पकड़ने की अपील की है। साथ ही कहा है कि सरकार किसान नेताओं को बेवजह परेशान नहीं करें और पता लगाए कि लालकिले पर उपद्रव करने वाले किस पार्टी के लोग थे।