प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव का आगाज कर दिया है. आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. बता दें कि इस महोत्सव की शुरूआत आज से 75 सप्ताह पूर्व ही कर दी गई थी. इस अवसर पर साबरमती आश्रम के पास अभय घाट पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि अमृत महोत्सव के इस अवसर पर पीएम ने दांडी यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम के तहत अमृत महोत्सव समिति ने एक डिजिटल फोटो, मैगजीन और दूसरी महत्वपूर्ण भंडार का प्रदर्शन किया. आश्रम में एक विजिटर्स बुक है जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भरता का संदेश भी लिखा. इसके साथ ही देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.
अभय घाट के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में ‘आजादी का अमृत महोत्सव को लॉन्च किया. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले बापू को नमन किया और वोकल फॉर लोकल पर प्रकाश डालते हुए लिए कहा कि यह बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को एक अद्भुत श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.