Bharat Vritant

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस बातचीत में देशमुख ने माना की मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

अनिल देशमुख ने इस बैठक में कहा कि एनआईए और एटीएस की टीम एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक वाले वाहन और मनसुख हिरेन हत्या मामले में गहन जांच कर रही है. एजेंसियों को राज्य सरकार द्वारा जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे चले इस बैठक में इसी मामले पर बातचीत हुई.

इस मामले में सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया गया है तता पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. परमबीर सिंह के स्थान पर हेमंत नागराले को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बता दें कि परमबीर सिंह के अचानक तबादले के बाद इस मामले को एंटीलिया मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि परमबीर सिंह को डीजी होमगार्ड बनाया गया है.