BHARAT VRITANT

मुंबई ड्रग फैक्ट्री के मास्टरमाइंड आरिफ भुजवाला को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। भुजवाला एनसीबी की रेड के बाद से ही फरार था। भुजवाला का दाऊद गैंग और दुबई के ड्रग सिंडिकेट से सीधा संपर्क था। जानकारी के मुताबिक आरिफ भुजवाला की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के रायगढ़ से हुई है। हाल ही में एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए भुजवाला के घर पर छापा मारा था। भुजवाला मुंबई के डोंगरी इलाके में अपने घर पर ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था। हालांकि जब एनसीबी छापा मारने भुजवाला के घर पहुंची तब तक वो खिड़की से कूदकर भाग निकला था। तब एनसीबी के हाथों भुजवाला नहीं लग सका, लेकिन छापेमारी के दौरान ड्रग्स बनाने के लिए 12 प्रकार के कच्चे पदार्थ, करोड़ों रुपए की नकदी और हथियार बरामद हुए थे।

एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड के माफिया रह चुके करीम लाला के रिश्तेदार चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था। पठान से पूछताछ के दौरान आरिफ भुजवाला और उसकी ड्रग फैक्ट्री की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एनसीबी ने दाऊद के सिंडिकेट की एक अहम कड़ी भुजवाला को पकड़ने का प्लान बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *