Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. अब प्रदेश की सबसे की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी रैली में हमला हुआ है. आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने किया है. इस हमले में भाजपा का एक कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, नन्दीग्राम-1 दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चन्द्र पात्रो का सिर फटा है. वह नन्दीग्राम के सोनचुरा में हो रही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुनावी जनसभा में शामिल हुआ था. जख्मी कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया है. धर्मेंद्र प्रधान ने अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की है. इससे पहले उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला किया गया है. इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं. जिस जगह यह हमला हुआ वह स्थान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर से ज्यादा दूर नहीं है. बीजेपी इस हमले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

हमले पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि हम पिछले 10 से 12 दिनों से पुलिस को सूचित कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है. हमने चुनाव आयोग को भी बताया था और इस दौरान फिर से बमबारी की घटना हो गई. इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं. वास्तव में पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है ऐसा वे सत्ताधारी दल के निर्देशों पर कर रहे हैं.