अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वंस मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई होगी। ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में आपराधिक पुनरीक्षण याचिका (क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन) दायर की गई थी। इसमें स्पेशल कोर्ट के फैसले को रद्द किए जाने का अनुरोध किया गया था। इस पर आज सुनवाई होगी। ढांचा ध्वंस मामले में गवाह रहे अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से रिवीजन याचिका याचिका दाखिल की थी। गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने पिछले साल 30 सितंबर को दिए फैसले में इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 आरोपियों को बरी कर दिया था।