महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे के नामों को उन प्रतिष्ठित हस्तियों की सूची में शामिल कर लिया है, जिनकी जयंती सरकारी कार्यालयों में मनाई जाती है। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने गुरुवार को सरकारी प्रस्ताव जारी किया, जिसमें चार नामों को शामिल कर एक नई सूची जारी की गई है। इसके मुताबिक, सरकारी कार्यालयों में 23 जनवरी को बाल ठाकरे की जयंती मनाई जाएगी।
बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे को उनके सुधारवादी विचारों और धार्मिक रूढ़िवादिता की कटु आलोचना के लिए प्रबोधनकर के रूप में भी जाना जाता है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हर साल दिसंबर महीने में राज्य सरकार जीआर जारी करती है, जिसमें वर्षगांठों की सूची होती है। 15 दिसंबर 2020 को जारी जीआर में 37 नाम शामिल थे, जिसे गुरुवार को चार नामों के साथ संशोधित किया गया है।’
बाल ठाकरे ने अपने जीवन का सफर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरू किया था। पहले वो अंग्रेजी अखबारों के लिए कार्टून बनाते थे। हालांकि बाद में उन्होंने सन 1960 में ‘मार्मिक’ नाम से अपना एक साप्ताहिक अखबार निकाला और अपने पिता केशव सीताराम ठाकरे के राजनीतिक दर्शन को महाराष्ट्र में प्रचारित और प्रसारित किया। बाल ठाकरे ने सन 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी।